- हटा से पुष्पेंद्र रैकवार की रिपोर्ट
- हटा नगर में मंगल प्रवेश के दौरान आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ने कहा सेव का रस पीने से शराब दूर हो जाती है। मांस मदिरा का सेवन न करें। जाति कोई भी हो लेकिन स्वभाव नेचर अच्छा होना चाहिए।
- हटा दमोह। युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीष से अभिसिंचित उपकाशी हटा नगरी में विद्या शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से जेष्ठ श्रेष्ठ आर्यिका रत्न श्री मृदुमति माताजी एवं आर्यिकारत्न श्री निर्णयमति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- इस अवसर पर आर्यिका संघ की गाजे बाजे के साथ भव्य अगवानी की गई ।
- शोभा यात्रा जुलूस में सर्वप्रथम डीजे, इंडियन ब्रास बैंड पार्टी मुड़िया, ढोल नगाड़े, पचरंगी ध्वज पताका लहराती महिलाएं ,पाठशाला के नन्हे बालक बालिकाएं, डांडिया नृत्य करती बालिकाएं, मधुर ध्वनि गुंजायमान करते दिव्य घोष ,मंगल कलश लेकर नृत्य करती पीले परिधान में महिला मंडल ,पूज्य माताजी ससंघ, पीछे महिला वर्ग एवं उसके पीछे पुरुष वर्ग चल रहे थे ।जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए थे।
- रास्ते में पुरुषोत्तम साहू परिवार द्वारा माताजी का पाद प्रक्षालन किया गया ।पूर्व विधायक विजय सिंह राजपूत ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह माता जी का पाद प्रक्षालन आरती की गई लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया । आर्यिका संघ दमोह नाका से नवोदय विद्यालय, अंधियारा बगीचा, गर्ल्स स्कूल ,मंदिर मस्जिद मार्केट, बड़ा बाजार होते हुए
- श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पहुंचा। जहां माताजी दर्शन के उपरांत मंच पर विराजमान हुई। इस अवसर पर पूज्य आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ने मंगल प्रवचन देते हुए सर्वप्रथम स्वरचित ओ बुंदेली के देवता कुंडलपुर के बाबा तुम्हें प्रणाम गीत का स्वर वाचन किया। माता जी ने कहा आप लोगों ने कुंडलपुर के बड़े बाबा की आराधना करते हुए दिव्य घोष की मधुर ध्वनि के साथ हमारा नगर प्रवेश कराया
- । इस चातुर्मास में अनुशासन के साथ अपने जीवन को सार्थक करना है ।अपनी दिनचर्या में से समय निकालना है मंदिर आकर धर्म ध्यान करना है। आचार्य श्री हमारे बीच नहीं है पर आचार्य श्री परोक्ष में हमें जीवन की क्षणभंगुरता का भान करा रहे है ।आचार्य श्री हटा से हटकर जब रहली पटनागंज पधारे थे उसी समय हमने वहां आचार्य श्री के दर्शन किए थे
- आचार्य श्री हटा आए थे हटा का काफी नाम सुना था अब आज हटा को देख रहे हैं। इस अवसर पर विदुषी ब्रह्मचारिणी पुष्पा दीदी ने भी मंगल उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन जयकुमार जैन जलज ने किया। सकल जैन समाज की उपस्थिति रही । सकल जैन समाज हटा ने आर्यिका संघ को चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित कर निवेदन किया।आर्यिका संघ की आहारचर्या नगर में संपन्न हुई।
- नगर से 4 किलोमीटर दूरी पर अभिषेक पेट्रोल पंप पर आर्यिका संघ ने रात्रि विश्राम किया ।जहां पर पुरुषोत्तम साहू परिवार द्वारा रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम कराया गया। आचार्य श्री की मंगल आरती एवं भजनों की सुंदर प्रस्तुति हुई
- हटा नगर में मंगल प्रवेश के दौरान आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ने कहा सेव का रस पीने से शराब दूर हो जाती है। मांस मदिरा का सेवन न करें। जाति कोई भी हो लेकिन स्वभाव नेचर अच्छा होना चाहिए।