झांसी ।शनिवार को सीरियर रेलवे इंस्टिट्यूट कमेटी के तत्वाधान में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव पूर्व ग्रुप कैप्टन इंडियन एयरफोर्स एवं ADEN हैडक्वाटर अनिल कुमार शर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दूसरे मैच में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।
पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजल शैड की टीम ने 9 विकेट की नुकसान पर निर्धारित 20 ओबरो में 115 बनाए। जिसमें सोहेल खान ने 34 बाल का सामना करते हुए सर्वाधिक 31 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए ,नितेश आस्थाना ने 21 रन ,अमित शर्मा ने 11 मोहन मीणा ने 20 तथा रंजन कुमार ने 7 रनों का योगदान दिया।
इंजीनियरिंग ओर से शिवकांत मिश्रा शानदार गेंदबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट लिए , जितेंद्र ने 2 मोरिस और विवेक राज मिश्रा ने एक- एक विकेट लिया।
लक्ष का पीछा करते हुए इंजीनियरिंग टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट की नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। जिसमें विवेक राज मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 43 बोल पर नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। जितेंद्र ने 11 ,रितेश ने 10, शरीफ ने 8,सोहेल खान ने 5 तथा अमित सैन ने 6 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच विवेक राज मिश्रा को चुना गया।
दूसरा मैच लेखा विभाग एवं स्टोर की टीम के बीच खेला गया जिसमें स्टोर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में से 18 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये। जिसमें राजकुमार ने 49 बॉल का सामना करते हुए 44 रन बनाएं तथा कैलाश मीणा ने 21, सतिंदर ने 6 अभिषेक यादव ने 4, संजय पटेल ने 4 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए स्टोर की टीम के विजय मिश्रा कप्तान ने 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए, प्रणव मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके, वसीम ने 2 तथा विनय चौधरी ने 1विकेट लिया।
लक्ष का पीछा करते हुए लेखा विभाग की टीम ने 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें विनय चौधरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 43 बॉल में 12 चौके तथा 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाएं, वही राजकुमार ने 49 बॉल का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 44 रन तथा विशाल नथानियल ने 23 रनों का योगदान दिया।
बोलिंग करते हुए स्टोर की टीम की ओर से शैलेश कुमार ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,jdca सचिव अजय मिश्रा, एन सी आर एम यू (ई एम एस 2 )शाखा के सचिव जगत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राठौर,इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष संजीव परिहार ,उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद ,बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा ,शैलेंद्र संज्ञा, संतोष कुमार वर्मा , जितेंद्र रायकवार,नंदकिशोर ,शरीफ अहमद ,नीरज त्रिपाठी ,गौरव सेंगर , अनिरुद्ध सिंह यादव , अभिषेक रायकवार, अतहर निहाल सिद्दीकी, मोहम्मद अयाज, लक्ष्मण रिछारिया,अजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
मैच के अंपायर अभिषेक शर्मा और पवन दीप रहे। तथा स्कोरर संजय हैरिस तथा आशीष शर्मा रहे।
कल सुबह 9:00 वर्कशॉप और कमर्शियल विभाग के मध्य मैच खेला जाएगा