सोनभद्र। डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में नवागत प्राचार्या एवं क्षेत्रीय संयोजिका, डी.ए.वी. स्कूल्स, यू.पी. जोन-डी श्रीमती पुष्पांजलि साहू के कार्यभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय की यश प्रतिष्ठा में मानो चार चाँद ही लग गए हो,चौतरफा मेडलों की जैसे बरसात ही हो रही हो। यह सब उनकी प्रगतिशील उन्नत सोच एवं दूरदर्शी प्रबंधन नीति का परिणाम ही है। इंडियन आर्ट्स फाउंडेशन मुंबई,महाराष्ट्र के द्वारा आयोजित रंग महोत्सव की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कक्षा चौथी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी,इनमें विद्यालय के 20 बच्चों ने भाग लिया था। इसी माह घोषित परिणामों में विद्यालय की कक्षा दसवीं के छात्र गौरव अवस्थी और छात्रा लक्ष्मी साहनी ने रेखाचित्रण में गोल्ड मेडल ,ग्रीटिंग कार्ड्स प्रतियोगिता में कक्षा छठी और सातवीं की छात्राएं समीक्षा शर्मा,नव्या मिश्रा और नीलम पटेल ने गोल्ड मेडल और नव्या सोनी ने ब्रॉन्ज मेडल,रंग संयोजन प्रतियोगिता में कक्षा नवीं के छात्र शनि कुमार रवानी ने गोल्ड मेडल,कार्टून निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की छात्रा वंशिका नगोरा ने गोल्ड मेडल तथा दसवीं की छात्रा लक्ष्मी साहनी जहां एक ओर ब्रॉन्ज मेडल अर्जित करने में सफलता पाई वहीं दूसरी ओर ये होनहार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुए। इन परिणामों पर प्रसन्नता व संतोष व्यक्त करते हुए प्राचार्या ने इन नन्हें- मुन्ने बच्चों को न केवल अपने आशीर्वचन दिए बल्कि इनके अग्रिम भविष्य की मंगलकामना भी की साथ ही विद्यालय के कला शिक्षक राजेश सिंह के कुशल प्रशिक्षण की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने बताया कि जिला,प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिताओं विद्यालय के बच्चों की अधिकाधिक प्रतिभागिता ही उनका प्रयास है।ऐसा करके वे उन्हें अपने जीवन में अपनी रचनात्मक प्रतिभा के उन्नयन का अवसर देना चाहती हैं।उन्होंने अपनी टीम के सहयोग से इस मनोवांक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने में पूर्णतः सफलता भी पाई है। यहां ध्यातव्य हो कि विद्यालय के 20 प्रतिभागियों में से सात के द्वारा गोल्ड और दो द्वारा ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना ऐतिहासिक और अभूतपूर्व उपलब्धि ही तो है। आयोजक संस्था ने विद्यालय प्रबंधन एवं इन मेडल विजेताओं के अभिभावकों के लिए प्रशंसा पत्र भी भेजा है।
Homeइंडियन आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित रंग महोत्सव में विद्यालय के बाल चित्रकारों ने कई गोल्ड और ब्रॉन्ज बटोरे एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए हुए चयनित