नौतनवा/महराजगंज:ग्राम छपवा में इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक ने वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन।
इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक के उपमहाप्रबंधक सतीश कुमार सोनकर के नेतृत्व में छपवा गांव में एक वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता कार्यक्रम शिविर आयोजित किया गया। जिसमें राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही,महत्वकांक्षी योजनाओं को सरल भाषा में विस्तार पूर्वक समझाने की एक सार्थक पहल की गई।
इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक सतीश कुमार सोनकर ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से सामाजिक एवं आर्थिक विकास संभव है,
जिस के बारे में लोगों को जानना चाहिए,जानकारी होने से ही लोगों का इसका लाभ मिलेगा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन को अब सरकार द्वारा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख कर दिया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड में ब्याज कैसे काम लगे किस तरह किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर लाभ लिया जाए उसको बेहतर तरीके से समझाया।
इस दौरान शाखा प्रबंधक विवेक जायसवाल, ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया, धनन्जय पाण्डेय,नवनीत तिवारी,सुरेंद्र अग्रहरि,संजय मद्धेशिया, जितेन्द्र वर्मा, विनय सिंह,आशा देवी,चन्दन मौर्य,अभिषेक, चन्दन आदि ग्राम के लोग बहुत उपस्थित रहे।