उत्तम क्षमा धर्म के साथ प्रारंभ हुए जैन दर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण पर्व

झांसी: नगर के समस्त जिनमंदिरों में जैन दर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के प्रथम दिन “उत्तम क्षमा” धर्म की पूजा अर्चना की गई। जानकारी देते हुए सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि प्रातः काल से ही गांधी रोड स्थित पंचायती बड़ा मंदिर,श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर कटरा बाजार,श्री नेमिनाथ जैन मंदिर गुदरी,नया जैन मंदिर घासमंडी,श्री दिगम्बर जैन मंदिर कैलाश रेजीडेंसी,आदिनाथ जैन मंदिर सदर बाजार,महावीर जैन मंदिर नगरा,पार्श्वनाथ जैन मंदिर दीनदयालनगर,श्री दिगम्बर जैन मंदिर सीपरी बाजार,चंद्रप्रभु जिनालय सिविल लाइन,श्री सहस्रफणी पार्श्वनाथ मंदिर राजगढ़ सहित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र करगुंवा जी,करुणास्थली आदि मंदिरों में भगवान का अभिषेक,पूजन करने हेतू भक्तों का तांता लगा रहा। संध्याकाल के समय संगीतमय मंगल आरती,शास्त्र सभा, एवम् धर्मप्रभावना हेतू रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।
वहीं नगर के करगुंवा क्षेत्र स्थित प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण पहाड़ी पर स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ पर विराजमान भव्य समवसरण में श्री चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक,पूजन बड़े ही भक्तिभाव पूर्वक किया गया। सौरभ जैन सर्वज्ञ ने विधिविधान पूर्वक मंगलाष्टक,अभिषेक पाठ एवम् मंत्रोच्चारपूर्वक वरुण जैन ने शांतिधारा संपन्न कराई। इस अवसर पर विश्व में सुख शांति समृद्धि हेतू शांतिधारा करने का सौभाग्य सजल जैन “चैनू” को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पंचायत मनोनीत सदस्य गौरव जैन “नीम”, दीपान्क सिंघई,भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के संस्थापक अध्यक्ष गौरव जैन “जैनम”, अंकित सर्राफ,अंशुल जैन,अनूप जैन “सनी”,अविनाश मड़वैया,अरविन्द जैन “बघैरा वाले”,सिद्धार्थ जैन “एसबीआई”, चीकू जैन,स्वप्निल जैन “सनी”,सार्थक जैन “ललितपुर” ने देव-शास्त्र-गुरु,विद्यमान बीस तीर्थंकर,अनंतानंत सिद्ध पूजन, दसलक्षण पूजन संपन्न करते हुए महार्घ समर्पित किया।

उत्तम क्षमा धर्म के साथ प्रारंभ हुए जैन दर्शन के शाश्वत पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण पर्व

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement