उत्प्रेरक एवं सकारात्मक वातावरण में सीखना सरल – बीईओ कोसरे

दुर्गूकोंदल में 175 शालाओं के शिक्षकों का नवोदय परीक्षा हेतु उन्मुखीकरण

उत्साह संक्रामक और दूरगामी हो सकता है, और विद्यार्थी सकारात्मक ऊर्जा से भर जाते हैं। छात्र सीखने के लिए अधिक उत्सुक होते हैं और प्रेरित रहने के लिए तैयार रहते हैं यदि उनके शिक्षक उनके द्वारा पढ़ाई जा रही सामग्री के बारे में उत्साहित हैं। वातावरण सकारात्मक एवं उत्प्रेरक हों तथा वे जो सामग्री पढ़ा रहे हैं उसके लिए एक वास्तविक जुनून हो। यह बात आकांक्षी विकासखंड दुर्गुकोंदल के खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण में उपस्थित विकासखंड के 175 प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं से कहा।

Advertisement

दमकसा एवं दुर्गूकोंदुल के दो जोन में 27 संकुल के शिक्षकों का हुआ शैक्षिक मंथन
विदित हो कि दिनांक 26 अगस्त 2023 दिन शनिवार को दोपहर 11.30 बजे से 4 बजे तक 27 संकुल को दो जोन में बांटा गया था | प्रथम जोन दमकसा के अंतर्गत शासकीय उ. मा. विद्यालय में समय – 11.30 बजे से…14 संकुल – दमकसा, झिटकाटोला, हाटकोंदल, कलंगपुरी, तरहुल, आमाकड़ा, इरागांव, दमकसा, लोहत्तर, तराईघोटिया, जाड़ेकुर्से, डांगरा एवं आमागढ़ के शिक्षक सम्मिलित हुए |दूसरे जोन दुर्गूकोंदुल के अंतर्गत शासकीय एकलव्य विद्यालय में समय – 2 बजे से 13 संकुल – दुर्गूकोंदल, सिहारी, मर्रामपानी, मेड़ो, कोदापाखा, सुरुंगडोह 1, 2, कोड़ेकुर्से, गोड़पाल, ओटेकट्टा, कोण्डे, चिखली 1, 2, मंगहुर के शिक्षक सम्मिलित हुए |

गत सत्र स्वपहल व टीम भावना से सुदुर अंचल में मिली थी बेहतर सफलता

बता दें कि जवाहर नवोदय परीक्षा 2023 में कांकेर जिले के सुदूर अंचल स्थित विकासखंड दुर्गुकोंदल में BEO के स्वपहल तथा नेतृत्व में टीम वर्क के बेहतर संयोजन के चलते 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ था | इसी कड़ी को इस वर्ष आगे बढ़ाया जा रहा है | चुंकि इस सत्र नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा चार माह पहले ही 20 जनवरी 2024 को देश भर में आयोजित होगी, अतः अभी से पुरी कार्ययोजना के साथ बेहतर वातावरण निर्माण करने की प्रारंभिक शुरुआत की गई |

उच्चतम मानसिक प्रतिभा का बीज़रोपण प्राथमिक शिक्षा में

इस स्वपहल मिशन के सदस्य तथा विशेष मार्गदर्शन दे रहे शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने सभी को चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की बधाई के साथ प्राथमिक शिक्षा में उच्चतम मानसिक प्रतिभा के बीजारोपण की बात कही | चंद्रयान-3 मिशन में छत्तीसगढ़ के युवा वैज्ञानिकों मिथलेश कुमार, भरत कुमार, विकास श्रीवास व निशांत सिंह की उपलब्ब्धि में पालक व शिक्षक की भूमिका को सराहा गया | भानपुरी गुरुर के सेवानिवृत प्रधानपाठक ललित कुमार साहू के पुत्र मिथलेश कुमार साहू की उपलब्ब्धि उस शिक्षक एवं पिता की उत्कृष्ट तथा समन्वित भूमिका हम सभी के लिए उत्प्रेरक एवं अनुकरणीय है | राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारी प्रारंभिक शिक्षा मजबूत नींव है |

NEP 2020 तथा RTE 2009 की जानकारी शिक्षक के लिए ज़रूरी

शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा पाठ्यक्रम निर्माण एवं क्रियान्वयन के बारे में देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की महत्वपूर्ण पैटर्न 5+3+3+4 के सन्दर्भ में RTE 2009 के साथ अपने स्कूली शिक्षा में सहजता के साथ उपयोग करने की जरूरत पर ध्यान आकृष्ट किया | इसी के तहत नवोदय परीक्षा के लिए इतनी गंभीरता क्यूँ ? मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर NCERT तथा राज्य स्तर पर SCERT के माध्यम से बनने वाले पाठयवस्तुओं की तुलनात्मक जानकारी दी | परीक्षा के पैटर्न – कितने पेपर ? कुल कितने प्रश्न ?, कितने पूर्णांक ? कितना समय ? कितने भाग ? कौन – कौन से विषय / भाग ? प्रत्येक भाग में कितने प्रश्न व कितना अंक ? मानसिक योग्यता में कितने भाग ? उनके नाम ? उनकी ख़ास पहचान(विशेषता) ? भाषा की विशेषता ? गणितीय विशेषता ? (यह हमारे वर्तमान कक्षा 5 वीं के अलग- अलग अध्यायों से सवाल नहीं आते बल्कि 4-5 अध्यायों के सवाल एक साथ एक ही प्रश्न में मिले होते है ? नवोदय के गणित में एक सवाल- लाभ% एवं हानि% की चर्चा ?
अब गणित की बारीकियों – संख्या के विस्तार स्वरुप – 19 प्रकार का परिचय ? पहाड़ा की बारीकी ? 0 से 9 तक सीधा एवं उल्टा पहाड़ा ? उद्देश्य ? कट्टम उत्तर ? फिर चौथाई एवं आधा का सीधा एवं उल्टा पहाड़ा ? जरूरत एवं इनकी उपयोगिता ? भिन्न ? दशमलव ? मिश्र भिन्न और इबारती प्रश्नों के बीच शब्द एवं अंकीय रूप में पूरकता ? इत्यादि की समग्र परिचर्चा की |

उन्होंने मानसिक योग्यता,भाषा एवं गणित विषयों के सारगर्भित अंश से शिक्षकों को अवगत कराया साथ ही साथ जो पांचवी कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल है ऐसे अध्यायों के एवं जो अध्याय बाहर से हैं उन अध्यायों की जानकारी दिया,उन्होंने किसी एक प्रश्न के साथ अधिकतम संदर्भित अध्यायों को संबंध जोड़ने अर्थात उन्नत शिक्षा देने की बात शिक्षकों से कहा।

नवोदय परीक्षा की ट्रेनर सातवीं की छात्रा बारह वर्षीय क्षमा साहू के द्वारा नवोदय विद्यालय के विषय वस्तु, मानसिक योग्यता के 10 भागों के नाम व विशेषताओं, संख्या के 19 प्रकारों, चौथाई एवं आधा की सीधा व उल्टा पहाड़ा सुनकर सभी शिक्षक मन्त्रमुग्ध हो गए

सफलता को निरंतर प्रोत्साहित करने से हम भी चंद्रमा पर होंगे

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं को संजय वस्त्रकार द्वारा गुरु नानक जी से जुड़ी एक प्रसंग के माध्यम से विद्यार्थियों में अपनी खुशबू बिखेरने का संदेश दिया,और कहा कि सफलता को प्रोत्साहित करना एक और तरीका है जिससे शिक्षक अपने छात्रों में प्रेरणा की अधिक भावना विकसित कर सकते हैं। छात्रों को सकारात्मक प्रतिक्रिया देना या सुझाव देना उन्हें प्रेरित रहने और किसी भी समस्या का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करता है जिसका उन्हें सामना करना पड़ सकता है।मोनालिशा दुग्गा शिक्षिका तराईघोटिया द्वारा विगत वर्ष शाला प्रबंधन में नवोदय विद्यालय की रूपरेखा साझा की। कलस्टर दमकसा में संजय वस्त्रकार द्वारा तो दुर्गुकोंदल कलस्टर में मुकेश बघेल के द्वारा ईश्वरी कुमार सिन्हा, क्षमा साहू एवं एसपी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी जी व सहयोगी टीम को इस महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement