उधारी के पैसे मांगने पर मारपीट, मारपीट का विडियो सोसल मीडिया पर वायरलउधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा एक व्यक्ति के साथ मारपीट का विडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह विडियो दिगोडा थाना अंतर्गत बम्होरी का जहां बफाती ख़ान को अपने उधारी के पैसे मांगना महंगा पड़ गया वफाती ने बताया है कि जब उसके द्वारा राजेंद्र से उधारी के पैसे मांगे तो गाली गलौज की और अपने परिवार के साथ उसके परिवार के मारपीट करने लगें यहां तक महिला के साथ भी मारपीट की गई जिसका विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया है पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, यह वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है
Homeउधारी के पैसे मांगने पर मारपीट, मारपीट का विडियो सोसल मीडिया पर वायरल