मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्श केन्द्र, परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 05, महिला थाना से 07, थाना पुरवा व थाना सोहरामऊ से 03-03, थाना बांगरमऊ, थाना गंगाघाट, थाना अचलगंज व थाना बेहटामुजावर से 02-02, थाना हसनगंज थाना मांखी व थाना अजगैन से 01-01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों मे श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, डा0 एस.के.पाण्डेय, डा0 शशि रंजना अग्निहोत्री , श्रीमती साबिहा उमर, श्री अबसार अली खान, श्री रामसनेही यादव, सहयोगी श्री शिवेन्द्र सिंह व अंकित सिंह एवं परिवार परामर्श केन्द्र से प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र श्रीमती संतोष सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती अर्चना, म0हे0का0 मिथलेश म0हे0का0 कमलेश, म0का0 अंजुला त्रिपाठी, म0का0 अंशू रानी, म0का0 प्रीती, म0का0 साधना, म0का0 साधना, म0का0 पूजा शर्मा, म0का0 लक्ष्मी, म0का0 चिंतन, म0का नेहा शुक्ला, म0का0 श्वेता, म0का0 पूजा पाल, म0का0 उपासना, म0का0 शिवानी, म0का0 ज्योति, म0का0 तृषा व म0का0 आरती गौतम का विशेष योगदान रहा। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा सराहनीय पहल करते हुए सभी जोड़ों को जीवन भर साथ रहने हेतु गीत गाकर सभी की विदाई की गई।