मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।
श्री सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया। तदोपरान्त महिला थाना से 08, परिवार परामर्श केन्द्र से 05, थाना सोहरामऊ से 04, थाना बारासगवर व मौरावा से 03- 03, थाना औरास से 02, मांखी से 01 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में डा0 मनीष सिंह सेंगर, डा0 शशिरंजना अग्निहोत्री, श्री राम सनेही यादव, श्री तबस्सुम नफीस एवं सहयोगी श्री शिवेन्द्र सिंह चौहान, श्री संजय चौरसिया, श्री स्वास्तिक मिश्रा व पुलिस टीम से प्र0नि0 परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक श्रीमती संतोष कुमारी सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना अर्चना, उ0नि0 मधु श्रीवास्तव, उ0नि0 श्रीमती भागीरथी, म0हे0का0 मिथिलेश कुमारी, म0का0 नेहा शुक्ला,म0का0 अंशू रानी, म0का0 लक्ष्मी, म0का0 सोनी मिश्रा, म0का0 श्वेता, म0का0 आरती, म0का0 रूबी, म0का0 दीपा सिहं का विशेष योगदान रहा।