मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240810-WA0226-1024x472.jpg)
दिनांक 10.08.2024 को श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय सफीपुर, क्षेत्राधिकारी महोदया सफीपुर एवं ई.ओ. सफीपुर द्वारा थाना सफीपुर पुलिस बल के साथ कस्बा सफीपुर में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटवाया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।