उन्नाव हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता कौशल कुमार गौतम की रिपोर्ट।

दिनांक 18-08-2024 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा क्षेत्राधिकारी बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिहार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.08.2024 को वादी मुकदमा विजय बहादुर सिंह पुत्र स्व0 रामराज सिंह निवासी ग्राम बाराघर मजरा धनकौली थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा लिखित रूप से तहरीर देकर थाना बिहार जनपद उन्नाव पर मु0अ0सं0 189/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)/109 बी0एन0एस0 बनाम 1.हरिओम सिंह पुत्र अरुण प्रताप सिंह ,2.अरुण प्रताप सिंह 3. महेन्द्र सिंह पुत्रगण नरेन्द्र बहादुर सिंह 4.आकाश उर्फ शिवा सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम किशुनीखेड़ा मजरा धनकौली थाना बिहार जनपद उन्नाव के पंजीकृत कराया गया । जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त हरिओम सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम किशुनीखेड़ा मजरे धनकौली थाना बिहार जनपद उन्नाव को दिनांक 17.8.2024 को ग्राम गोबरहा में कमल भट्टे के पास बक्सर जाने वाले सड़क पर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त हरिओम सिंह उपरोक्त द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर मय दो अदद खोखा 32 बोर को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया । जिसके क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त हरिओम सिंह उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)/109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट में आज दिनांक 18.8.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हरिओम सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम किशुनीखेड़ा मजरे धनकौली थाना बिहार जनपद उन्नाव
बरामदगीः-
1.एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, दो अदद खोखा 32 बोर
कार्यवाही करने वाली टीम-*उ0नि0 बृजेन्द्र सिंह थाना बिहार उन्नाव,हे0का0 धीरेन्द्र सिंह थाना बिहार उन्नाव , हे0का0 प्रेमकिशोर अवस्थी थाना बिहार उन्नाव, का0 शैलेष कुमार थाना बिहार जनपद उन्नाव