Breaking News
अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!

उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी चहनिया की पहल लाई रंग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गौशाला को किया 12 क्विंटल अन्नदान

Follow

Published on: 05-01-2024

मानवाधिकार मीडिया वाराणसी मण्डल सच आप तक

उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी चहनिया दिव्या ओझा की पहल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने चहनिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों से अपने अपने संकुल स्तरीय समिति कार्यालय पर दान हेतु अन्न इकट्ठा किया। जिसे आज गोवंश आश्रय स्थल को सौंपा गया। बताते चले कि एक मुट्ठी अन्नदान गौशाला के नाम का आह्वान बेसहारा, बेजुबान गौवंशो के सहयोग में एक छोटा सा प्रयास है जो कि विकास खण्ड चहनियां में मूर्त रूप लेता नजर आ रहा है। विकास खण्ड चहनिया के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के चारो संकुल स्तरीय संघ क्रमश: शहीद चन्दन ( 5 क्विंटल) , सागर( 2.5 क्विंटल), लक्ष्मी बाई ( 2.5 क्विंटल), बाबा कीनाराम ( 2 क्विंटल) की महिलाओ ने एकजुटता दिखाते हुए लगभग 12 क्विंटल अनाज जिसमे गेहू, चावल, बाजरा, आटा, चोकर, इत्यादि को गोवंश आश्रय ग्राम पंचायत पपौरा तथा ग्राम पंचायत सर्वनन्दपुर को उपजिलाधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (ISB) की उपस्थिति में गौशाला को सौंपा गया। इस मौके पर समस्त संकुल स्तरीय संघ ( C.L.F ) की पदाधिकारियों के साथ ही साथ SHG की दिदीयां भी उपस्थित रही। इस मौके पर उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती दिव्या ओझा ने समूह की महिलाओं को बधाई देने के साथ ही उनको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सृष्टि नहीं नारी बिना, यही जगत आधार। नारी के हर रूप की, महिमा बड़ी अपार । आज आप लोगों के इस ऐतिहासिक मुहिम ने लोगों को मार्गदर्शित करने का कार्य किया है। बेजुबान गौवंशो की मदद कराना जगत का सबसे पुनीत कार्य है। आप सभी दीदियों ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देकर समाज के लिए एक नजीर पेश किया है। सहायक विकास अधिकारी (ISB ) रवि प्रकाश सिंह ने महिलाओ / पदाधिकारियों के साथ साथ NRLM कार्मिक YP सरवन कुमार, DEO सचिन कुमार शर्मा एवं अभिषेक मिश्रा के साथ साथ चारो कलस्टर की मास्टर बुक कीपर को धन्यवाद देते हुए कहा कि गौशाला में अन्नदान हेतु प्रेरित करने का पुनीत कार्य आप लोगों द्वारा किया गया है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। अपने संबोधन में रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से समूह की दिदीयो ने इस अन्नदान कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और बहुत ही कम समय में 12 क्विंटल अन्नदान जुटाकर गौशाला को दान किया उससे अन्य लोगों को भी सिख लेनी चाहिए और एक मुट्ठी अन्नदान गौशाला के नाम जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।