पारीक्षा-आज उ. प्र. राज्य विद्युत परिषद इंटर कॉलेज पारीछा में हर्ष उल्लास से मनाया गया 77 व स्वतंत्रता दिवस जहाँ वह 19 वर्ष संस्थापक प्रधानाचार्य रहे) ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तत्पश्चात शाल एवं मूमेंटो दे कर उनको सम्मानित करते हुए आजीवन कॉलेज का संरक्षक बने रहने का निवेदन किया गया /मुख्य अतिथि श्री जमुना प्रसाद बाजपेई पूर्व प्रधानाचार्य परीछा इंटर कॉलेज द्वारा ध्वजारोहन किया गया
योगेश सक्सेना वर्तमान प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गयायोगेंद्र श्रीवास्तव एवं कल्पना सचान द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया
आभार महेश कुमार कंचन एवं अनीस हजेला द्वारा व्यक्त किया गया
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0796-1024x576.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0793-576x1024.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230815-WA0788-576x1024.jpg)
उ. प्र. राज्य विद्युत परिषद इंटर कॉलेज पारीछा में हर्ष उल्लास से मनाया गया 77 व स्वतंत्रता दिवस