एंपोरियम की दूकान वा मकान में लगी भीषण आग, घंटो से लगी आग फायर ब्रिगेड मौके पर

एंपोरियम की दूकान वा मकान में लगी भीषण आग, घंटो से लगी आग फायर ब्रिगेड मौके पर

भीषण आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया है बही दूकान के ऊपर निवास भी होने नुकसान ज्यादा बताया जा रहा है आपको मध्य रात्रि नगर में बारिश हों रही है ऐसे शहर में सुबह तड़के एक धुएं का गुबार दिखाईं देता है जानकारी लगती हैं कि नगर भवन के सामने अस्तोंन एंपोरियम की दूकान जिसमें कपड़े से पर्दे कवर इत्यादि बेचें जाते हैं बही दूकान के ऊपर निवास भी करते हैं सुबह अज्ञात कारणों के चलते दुकान में आग लग गई जिसका धुआं काफ़ी उपर तक दिखाईं दिया जिसके बाद पड़ोसी वा दूकान मालिक आग बुझाने लग गए लेकिन आग काफ़ी भीषण लग चुकी थी फायर ब्रिगेड ने भी काफ़ी मशक्कत की और अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई है कपड़े की दुकान में आग लगी है जिस पर काबू पाने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन नगर में इसके पहले भी बडी आगजनी हों चुकी है बड़े शो रूम, घर में दूकान वा गोदाम घटना के बाद निर्देश होते है नगर के बाहर गोदाम बनाएं बस कुछ दिनों सब ठंडे बस्ते में और फिर ऐसी घटना सामने आ जाती हैं और प्रशासन कुछ समय के लिए जाग जाता हैं