एक नाबालिग बालिका की पुनः रचाई जा रही थी शादी, मौके पर पहुंचे अधिकारी

सोनभद्र। रविवार को सूत्रों से विशेष जानकारी प्राप्त हुआ की थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत एक गांव मे एक नाबालिग बालिका उम्र 17 वर्ष है जिसकी शादी 40 वर्ष के ब्यक्ति के साथ किये जाने की तैयारी की जा रही है

जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल थाना राबर्ट्सगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक विनोद यादव, महिला आरक्षी दीक्षा पाण्डेय टीम के साथ मौके पर पहुँच कर बालिका के माता पिता से बालिका के शादी किये जाने एवं उम्र के सम्बन्ध में पुछताछ किया गया

Advertisement

बालिका के माता द्वारा बताया गया कि मै अपने पुत्री की शादी लगभग दो साल पहले की थी परन्तु उसका पति उसे छोड़ दिया है और उसका पांच माह का लड़का भी है जिस कारण हम अपने पुत्री की शादी करने की तैयारी कर रहे है बालिका के उम्र के सम्बन्ध में टीम के समक्ष कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया

प्रथमं दृष्टया बालिका नाबालिग प्रतीत हो रही थी वस्तु स्थिति से अवगत होते हुये टीम द्वारा बालिका को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी राबर्ट्सगंज सोनभद्र में आवासित करवा दिया गया है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि यदि कही बाल विवाह, बाल तस्करी सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है

तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई या चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सुचित करे जिससे नाबालिग बालिकाओ को बाल वधु व बाल तस्करी से रोकथाम किया जा सके। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि पाँच माह का पुत्र भी बालिका के साथ है बालिका की काउन्सलिग के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, थाना राबर्ट्सगंज से उप निरीक्षक विनोद यादव, महिला आरक्षी दीक्षा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement