गोरखपुर
जंगल कौड़िया के डोहरिया बाजार में बरियारपुर स्थित एचएम हेयर मेकप स्टूडियो सैलून का उद्घाटन हुआ। संचालक रामानन्द प्रजापति सैलून में हेयर कटिंग, थ्रेडिंग, मसाज, हेयर स्टेट,आदि कार्य के लिए उच्च प्रशिक्षित स्टाफ है।
कमलेश शर्मा ने बताया कि एचएम सैलून यानी एक ही छत के नीचे खूबसूरत बनाने की व्यवस्था। इस नए तरह के सैलून में आपकी भी खूबसूरती निखरेगी। हर किसी के लिए पूरी रेंज है यहां उपलब्ध है। डोहरिया बाजार में जगह-जगह सैलून है लेकिन हमारे ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए मन को तसल्ली भी होती है कि अपने बाल कटाने व शेविंग कराने सैलून में और ब्यूटी जरूरतों के लिए ब्यूटी पार्लर नहीं जाना पड़ेगा। आखिरकार ब्यूटी पार्लर और मेल सैलून का मिला-जुला रूप जो है यह एचएम हेयर मेकप स्टूडियो सैलून का ताकि आप अपने करीब ही इनकी सुविधाओं का लाभ उठा पाएं। किसी ग्राहक के लिए कोई रेडीमेड पैकेज तो नहीं रखते, लेकिन उनकी जेब पर बोझ न पड़े, इस बात का पूरा खयाल जरूर रखते हैं। सुविधाए,शेरवानी, व लहंगे भी रेंट पर उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर रामफलीत प्रजापति, कमलेश शर्मा, भरत पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, मोहन प्रजापति, विवेका यादव,शैलेश यादव, दिलीप सिंह, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Homeएचएम हेयर मेकप स्टूडियो सैलून का हुआ उद्घाटन: