एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता शिविर

झांसी-आज दिनांक 19/09/2023 को प्रमुख मंडलीय अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में ‘दिशा यूनिट झाँसी’ कि निगरानी एवं सपोर्टिंग में और ‘सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र’ जिला अस्पताल झाँसी, के तत्वाधान मे पूर्व नियोजित योजना के तहत हाफिज सिद्धिकी इन्टर कॉलेज में एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया/

एच०आई०वी०/एड्स जागरूकता शिविर

इस जागरूकता शिविर में ‘दिशा यूनिट झाँसी’ से मिस रितु पाण्डेय जी (सी०पी०एम०), शैलेन्द्र यादव जी (सी०एस०ओ) अमित जी (डी0एम0डी0ओ0) और सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला अस्पताल झाँसी से अनिल कुमार गुप्ता (SSM), अवधेश कुमारी गौर (counsellor), चांदनी सौनाकिया, नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे

सर्व प्रथम अनिल कुमार जी दुवारा उपस्थित सभी आगंतुको का स्वागत किया गया/ इसी क्रम में

Advertisement

रितु पाण्डेय जी दुवारा उपस्थित सभी सहभागियों को HIV/AIDS के चार कारणों और वाचाव पर बात कि गई और कोई भी बात हो हमेशा अपनों के साथ साझा करने के लिए कहा, साथ कुछ बच्चो के साथ एक- एक करके बात कि गई, जिनके बीच किशोरियों ने अपनी समस्याए रखी जिसका निराकरण दिशा यूनिट झाँसी व सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र दुवारा किया गया/

और HIV/AIDS जागरूकता पर विस्तार से चर्चा कि गई जिसमे बताया गया कि आज के परिवेश में इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने के लिए किशोर/किशोरियोंकी सहभागिता जरूरी है / इसी क्रम में उपस्थित सहभागियों को शैलेन्द्र जी दुवारा एच०आई०वी०/ एड्स के फैलने के कारणों और वचाव पर विस्तार से चर्चा की/ और कहा कि मेरे देश का भार युवाओ पर है और आज के परिवेश को ध्यान में रखा जाये तो कही न कही युवा पीड़ी सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण भटक रही है इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन भारत सरकार,दुवारा संचालित उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी दुवारा किशोर अवस्था, युवा अवस्था और प्रवासियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है/

जिला क्षयरोग अस्पताल से आये आशीष जी दुवारा टी0 बी0 के फैलने के कारण एवं बचाव के साथ साथ टी0बी0 के प्रकार भी बताये गए, इसी क्रम में जिला अस्पताल से आई अबधेश कुमारी गौर परामर्शदाता द्वारा सभी को बेहतर हाइजीन और किशोरियों कि आयु को ध्यान में रखते हुए बात कि गई

अंत में उपस्थित सभी सहभागियों और स्कूल के रज्जाक जी(प्रबंधक), उस्मान जी(प्रधानाध्यापक), व सभी अध्यापको का चांदनी जी दुवारा आभार व्यक्त किया गया और हमेशा सभी आगंतुको दुवारा मार्गदर्शन देने कि बात कि गई

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement