पर्यावरण संरक्षण एनटीपीसी सिंगरौली की प्रथम प्राथमिकता है- राजीव अकोटकर
शक्तिनगर (सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली में 16 सितम्बर 2023 को पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के तहत अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस-2023 बड़े स्तर पर मनाया गया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस दिवस पर राजीव अकोटकर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एनटीपीसी सिंगरौली की प्रथम प्राथमिकता है। भविष्य में भी सिंगरौली निरंतर पर्यावरण के लिए नवनीतम एवं आधुनिकतम तकनीकी को अपनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए सफल और सार्थक प्रयास किये जायेगें। ओजोन दिवस के मौके पर पर्यावरण प्रबंध समूह की ओर से ओर्नामेंटल पौधे भेट किये गये।
इस अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), विनय कुमार अवस्थी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण आदि सम्मालित हुए। विद्युत गृह के पर्यावरण संरक्षण समूह विभाग एवं प्लांट सिविल विभाग के संयोजन से ओज़ोन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।