शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली में 77वें स्वतंत्रता दिवस-2023 राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने ध्वजारोहण किया एवं सीआईएसएफ के जवानों, स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जिसमें परिसर स्थित विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए एवं सभी ने सीआईएसएफ जवानों के साथ कदमताल कर मनमोहक परेड की प्रस्तुति की।इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को रेखांकित किया गया एवं एनटीपीसी की उपलब्धियों से सभी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया।
तदुपरांत बाल भवन, केंद्रीय विद्यालय, डॉ अंबेडकर विद्यालय, विवेकानंद स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, सेंट जोसेफ के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई एवं सीआईएसएफ जवानों द्वारा सुरक्षा संबंधी उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित जनों का दिल जीत लिया गया।
इस अवसर पर परियोजना में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों, सीआईएसएफ कर्मी, सहयोगी जनों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर-कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संजीवनी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया।
इसके साथ एनटीपीसी सिंगरौली प्लांट सेवा भवन पार्क, प्रशासनिक भवन, टाइनी टोट्स स्कूल, प्रशासनिक सीआईएसएफ़ यूनिट ऑफिस एवं संजीवनी चिकित्सालय में भी राष्ट्रीय ध्वज सम्मानपूर्वक फहराया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज, डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक(एडीएम),सिद्धार्थ मण्डल,एजीएम(एचआर),
उपेंद्र प्रताप सिंह, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ़) सभी विभाग प्रमुख, श्रीमती आरती बेहरा (बाल भवन प्रभारी), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी (वनिता समाज), प्राचार्या एवं शिक्षकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की सदस्याएं, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, पत्रकार बंधु, वीर जवान, बच्चें एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी परिवार सहित सम्मिलित होकर राष्ट्रीय पर्व गौरवपूर्ण ढंग से मनाया गया ।