एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर द्वारा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में ग्रामीण जनों को मिली नई रोशनी

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के सीएसआर, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज के सामंजस्य से समाज कल्याण के अंतर्गत आसपास के सभी ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 07 जनवरी से 09 जनवरी 2024 तक संजीवनी अस्पताल में किया गया।

इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर में 07 जनवरी को 600 ग्रामीण आम जनों का पंजीकरण किया गया। तदुपरान्त जांच के बाद विशेषज्ञ एवं डॉक्टर की टीम डॉ ए.के. मिश्रा, नेत्र विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल, डॉ. आर.सी. दुआ एवं डॉ. नितिन दुआ, साइट और लाइफ समिति, मिर्जापुर द्वारा कुल 312 मरीजों के नेत्र का सफल ऑपरेशन किया गया।

इस नेत्र चिकित्सा शिविर में सबसे ज्यादा मोतियाबिन्द एवं काला मोतिया, नाख़ुना आदि का ऑपरेशन किया गया। इस शिविर में भर्ती किए गये मरीजों को निःशुल्क दवाई, निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन, निःशुल्क आवासीय सुविधा, ऑपरेशन के पश्चात निःशुल्क दवा एवं चश्मा भी प्रदान किया गया।

Advertisement

वनिता समाज द्वारा नेत्र चिकित्सा के मरीजों को 700 लोगों को खान पान की सुविधा एवं कंबल भी प्रदान किए गये।

इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा 08 जनवरी, 2023 को संजीवनी अस्पताल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

इस नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्देश्य नेत्र पीड़ित ग्रामीण लोगों की आंखों से संबन्धित रोगों को ठीक कराना, उन्हें उचित दवाई दिलाना एवं लोगों को आँखों की देखभाल के प्रति जागरूक कराना था।

इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख ने एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग, संजीवनी चिकित्सालय एवं वनिता समाज की टीम को आस-पास के समुदायों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों के जरूरतमंद ग्रामीण जनों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जांच शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा की भारत में लगभग 1.2 करोड़ लोग नेत्र रोग से पीड़ित हैं, जिसमें सिर्फ मोतियाबिंद के कारण 80 लाख लोग अंधेपन के शिकार हैं। इस नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत जो भी ग्रामीण जरूरतमंद लोग महंगी नेत्र सर्जरी, विशेष रूप से मोतियाबिंद और अन्य प्रमुख नेत्र संबन्धित रोगों के ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं, उनका निःशुल्क ईलाज करवा कर उन्हें पुनः स्वस्थ और उमंग भरी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), डॉ बी.सी. चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), एनटीपीसी विंध्याचल, वनिता समाज की अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर, वनिता समाज की सदस्याएँ, एल के बेहरा,महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट,टीएस एवं एफ़जीडी), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), जोसफ बास्टियन, (महाप्रबंधक ऐश डाइक प्रबंधन), श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, सिद्धार्थ मण्डल, विभाग प्रमुख (मानव संसाधन), डॉ ए.के. मिश्रा (नेत्र विशेषज्ञ, संजीवनी अस्पताल), डॉ.आर.सी.दुआ एवं डॉ.नितिन दुआ (साइट और लाइफ समिति, मिर्जापुर), संजीवनी चिकित्सालय के अन्य डॉक्टर एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस शिविर के आयोजन में सीआईएसएफ़ एवं टाउनशिप सुरक्षा विभाग द्वारा मरीजों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए। इस शिविर के आयोजन में मानव संसाधन विभाग, विद्युत, आईटी विभाग द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर कैंप को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement