एनसीएल कर्मियों व हितग्राहियों ने स्वच्छता के लिए किया श्रमदान
सोनभद्र/सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय परिसर में रविवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत “श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीएल कर्मियों एवं हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया व परिसर में साफ सफाई प्रबंधन, कचरा निस्तारण में योगदान दिया। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित रहे। एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी ‘श्रमदान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही एनसीएल से संबद्ध प्रतिष्ठान विशेषकर विद्यालयों में श्रमदान कार्यक्रम उत्साह के साथ आयोजित किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक चलने वाले इस सफाई अभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए एनसीएल में बड़े स्तर पर विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि एनसीएल में भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष स्वच्छता अभियान 3.0 चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन तथा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न मामलों का निस्तारण जैसे कार्य प्रमुखता से किए जाएंगे।