उपायुक्त ने सीएसआर में प्राप्त 5 नन इनवेसिव हीमोग्लोबिनोमीटर एवं 20 हजार एनीमिया जांच स्ट्रीप स्वास्थ्य विभाग को सौंपा
जमशेदपुर (झारखंड)। सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा ‘एनीमिया मुक्त जमशेदपुर’ अभियान का गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर उन्होने टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा सीएसआर से प्राप्त 5 नन इनवेसिव हीमोग्लोबिनोमीटर (Non invasive haemoglobinometer) सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी को सौंपा। इस जांच यंत्र से बिना खून का नमूना लिए हीमोग्लोबिन की जांच किया जा सकता है। इसके अलावा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, आवासीय स्कूल के बच्चों में एनीमिया जांच के लिए 20 हजार एनीमिया स्ट्रीप भी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया। प्रारंभिक तौर पर नन इनवेसिव हीमोग्लोबिनोमीटर को सदर एवं अनुमंडल अस्पताल में दिया जाएगा, आगे इसकी उपलब्धता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि आगामी सप्ताह से अभियान चलाते हुए 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए आयरन सिरप, 6-10 वर्ष के बच्चों को आयरन पिंक गोली, 11-19 वर्ष के बच्चों को आयरन ब्लू गोली तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को आयरन रेड की गोली दी जाएगी ।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।