एसडीएम ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक
मीरजापुर,लालगंज।
एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दस्तक) को लेकर एक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने बुधवार को तहसील कार्यालय में की। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अभियान की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट जानी। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि अभियान को लेकर माइक्रो प्लान फॉरमेटिग हो चुकी है, जो संबंधित लोगों को दी जा चुकी है। अभियान पर विभागीय टीम नजर रखेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं। इस दौरान एसडीएम लालगंज गुलाब चंद्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस अभियान का लाभ हर उस व्यक्ति को मिल सके जो संचारी रोगों की चपेट में है। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता भी बहुत जरूरी है। बैठक में बीडीओ लालगंज हरिओम गुप्ता, एडीओ पंचायत हलिया रुपेश श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।