ऐतिहासिक भगवान श्री परशुराम प्रकटोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्राजय परशुराम परशुराम के जयघोष से गूंज उठा हटा उपकाशी

दमोह हटा से अतुल पन्या की रिपोर्ट
हटा/ भगवान श्री परशुराम जी के प्रकटोत्सव पर सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में सुबह विधि विधान के साथ भगवान श्री परशुराम जी की आरती के पश्चात विप्रजनो के द्वारा हवन पूजन किया गया

इसके बाद शाम 5:00 बजे ऐतिहासिक शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में विप्रजनों ने जोश उत्साह के साथ भाग लिया, माताओं बहिनों के साथ साथ युवा और नवयुवक विशेष ड्रेस कोड में नजर आ रहे थे भगवान श्री परशुराम जी के आयोजन के क्रम में आज सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा ऐतिहासिक भव्य शोभायात्रा आराध्य देव श्री परशुराम जी प्रकटोउत्सव कार्यक्रम का आगाज किया गया संत महात्माओं के सानिध्य में ब्राह्मण धर्मशाला से गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा प्रारम्भ हुई,

जय जय परशुराम जी के जयघोष के साथ हटा उप काशी नगर में गुंजायमान करते हुए मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।और ऐतिहासिक शोभायात्रा मे संत और नगर के महंत आकर्षक रथों और बग्गियों पर सवार होकर उपकाशी हटा मैं विप्रजनो के जनसमूह के साथ शोभायात्रा में बग्गियों चल रहे थे सर्व, ब्राह्मण धर्मशाला से विशाल शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ नगर के मार्गो से होते हुए वापस ब्राह्मण धर्मशाला हटा पहुंची।सर्व ब्राह्मण समाज हटा द्वारा आयोजित शोभायात्रा मैं नंदू भैया कटनी पार्टी की प्रस्तुति

कलाकारो ने शिव पार्वती राधा कृष्ण की झांकी हनुमान और भगवान श्री परशुराम की संजीव झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र रही धार्मिक भजनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर शोभायात्रा को और अधिक आकर्षक बनाया गया,

नगर में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित श्री महेश पुरानी ने सभी का आभार किया

जय परशुराम राम भव्य शोभायात्रा