ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ धनी लोग ही समाज सेवा कर सकते हैं हर एक व्यक्ति अपने स्तर पर सेवा कार्य कर सकता है नगर के समाजसेवी,

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

  • साथी हाथ बढ़ाना किया श्रमदान

मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
सच आप तक
पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

  • हटा जिला दमोह// जीवन में कई बार हमारे काम को लेकर लोग सवाल करते हैं उन्हें जवाब देते समय गुस्सा ना करें सोच समझ कर शांति के साथ ऐसे शब्दों का उपयोग करें जिसे सुनने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए और उसे हमारा उत्तर भी मिल जायें
  • ऐसा जरूरी नहीं है कि सिर्फ धनी लोग ही समाज सेवा कर सकते हैं हर एक व्यक्ति अपने स्तर पर सेवा कार्य कर सकता है
  • जैसे हमारे नगर के समाजसेवी हर रविवार को 3 घंटे का श्रमदान देते हैं
  • तो आईये आप भी एक वृक्ष अपनी माता-पिता या जन्मदिन शादी की सालगिरह पर पौधा रोपित करें,
  • करो कुछ समाज सेवा बड़ा नहीं तो छोटा ही सही,खुशी मिले किसी को हमारी वजह से फिर हो वो कोई भी कहीं भी,
  • हम देखते आ रहे हैं नगर में कुछ ऐसे समाजसेवी हैं जो श्रमदान में ज्यादा रुचि रखते हैं और रखना चाहिए श्रमदान से बड़ा कोई दान नहीं है
  • कुछ सालों पहले नगर का मुक्तिधाम मुक्तिधाम ही बना था अब गौरीशंकर मुक्तिधाम बन गया
  • कई सालों की मेहनत समाजसेवियों की दिख रही है
  • लोग कहते हैं कि मुक्तिधाम में क्या रखा है
  • जो कहते हैं एक बार मुक्तिधाम में जाकर देखो आपको एहसास हो जाएगा की मुक्तिधाम में क्या रखा है
  • मुख्य द्वार से लेकर समाजसेवियों ने पौधारोपित किया जो कुछ दिन बाद अब पेड़ बन गए
  • और मुक्तिधाम में सुंदर-सुंदर बगिया बनाई गई जो आज पेंड पौधों से नगर को ऑक्सीजन दे रही एवं फूलों की महक से मुक्ति धाम को सुगंधित कर रही
  • समाजसेवियों का मेहनत का फल दिख रहा है

  • और आगे भी बहुत बड़े पैमाने पर दिखाई देगा
  • कुछ समाजसेवी प्रतिदिन सुबह शाम मुक्तिधाम को सजाने संवारने का कार्य कर रहे
  • आज के कार्यक्रम में पेड़ पौधों को संभाला गया
  • पेड़ पौधों के आसपास की खरपतवार को है नष्ट किया गया
  • पेड़ पौधों पर मिट्टी की आवश्यकता थी जो पूर्ण की गई
  • कुछ नए पौधे रोपित किए गए,
  • उन पौधों की रेख देख लगातार जारी रहेगी
  • श्रमदानियों में रामकुमार राय,मनोज राय,मनोहर राय,अशोक चंपी चौरसिया,पंडित राजाराम गोस्वामी, नारायण तंतुवाय,रियल अग्रवाल,पंडित पुष्पेंद्र पांडे,समाजसेवियों की उपस्थिति रही