ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के कुल 13930.00 रूपये साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा वापस कराये गये –अभिषेक गुप्ता 

ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के कुल 13930.00 रूपये साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा वापस कराये गये –अभिषेक गुप्ता 

वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आम जनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य से लगातार सार्थक प्रयास करते हुये क्राइम ब्रांच की साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज की टीम द्वारा साइबर अपराध के पीड़ित के कुल 13930.00 रूपये (तेरह हजार नौ सौ तीस रूपये) उनके बैंक खाते में वापस कराये गये । उक्त कार्यवाही से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा तथा पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम सेल की टीम के सार्थक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

*आवेदक का नाम व पता-*

रमाशंकर मौर्या नि0 थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज ।

*फ्रॉड धनराशि-*

13930.00 रूपये

*वापस धनराशि-*

13930.00 रूपये