ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल की बैठक में पेंशनर्स ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली व एक राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाने, आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने तथा अग्नि वीर सेना योजना की समीक्षा कर उसकी खामियां दूर करने की किया मांग — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन प्रयागराज मंडल के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स के साथ अन्य विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित की बैठक सुहागन पैलेस भावापुर करेली प्रयागराज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राजकुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ,संचालन राजबली शर्मा ,संयोजन शेषमणि त्रिपाठी, अर्जुन सिंह आदि लोगों ने किया मुख्य वक्ता के रूप में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव चरण सिंह,महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, संतपाल स्वरूप कोषाध्यक्ष आदि मंच पर उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान भारत माता की जय के साथ हुई इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है सभी पेंशनर्स एक हो संगठन का यही उद्देश्य है, नई सरकार अब हम पेंशनर व वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल करें व एक राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाई जाय,आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र करें तथा अग्नि वीर सेना योजना की समीक्षा कर उसकी खामियां दूर करें यही हम सब की प्रमुख मांग है जिसका सभी ने समर्थन किया अध्यक्षता कर रहे राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे पेंशनर्स के साथ सभी पेंशनर्स एक जुट हो तभी हमारी शक्ति बढ़ेगी व समस्याओं का समाधान होगा तथा हमारी मांगे पूरी होंगी, राजबली शर्मा ने कहा कि हमें संगठित होकर पेंशनर हित में कार्य करना चाहिए , ऑल इंडिया रिटायर रेलवे मेंस फेडरेशन के मुख्यालय से जोनल अध्यक्ष और जोनल महामंत्री के नामों का प्रस्ताव मांगा गया है जिसके लिए आज हम इस सभा में जोनल अध्यक्ष के लिए राम कृपाल मौर्य एवं जोनल महामंत्री के लिए हिंच्छ लाल सिंह सिंगरौर के नाम का प्रस्ताव करते है जिसका सभी ने ताली बजाकर समर्थन किया जिस पर अध्यक्षता कर रहे श्री राजकुमार त्रिपाठी ने कहा कि हम इन दोनों नाम को मुख्यालय भेजेंगे उनके अनुमोदन पर ही यह मनोनयन पूरा होगा अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं तथा विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने, आठवें वेतन आयोग का शीघ्र सरकार गठन करें, अग्नि वीर सेना योजना की समीक्षा कर उसकी खामियों को दूर करें तथा पेंशन वृद्धि 65, 70,75 वर्ष में क्रमशः 5% की वृद्धि हो सहित 33 मांगों की प्रगति पर चर्चा कर उसकी कार्य योजना बनाई गई बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में राजकुमार त्रिपाठी, राजबली शर्मा,शिव चरण सिंह ,श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप ,शेष मणि त्रिपाठी,अर्जुनसिंह ,प्यारेलाल
,हरिशंकर द्विवेदी,सुभाष बाबू ,
बद्री प्रसाद ,रामकृपाल मौर्य,हिंच्छलाल सिंह सिगरौर, एस के यादव, जे एस मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद, रमेश चंद्र ,पूर्व सैनिक रविंद्र प्रकाश ,मोहम्मद जिब्राइल, एन के शर्मा आदि कई लोग शामिल रहे अंत में रेलवे पेंशनर श्रवण कुमार गुप्ता पूर्व टेलीफोन सुपरिंटेंडेंट उत्तर मध्य रेलवे का 16 जून को स्वर्गवास हो गया जिस पर सभी ने दुख प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया व अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किए सभी का धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार त्रिपाठी ने किया व बैठक संपन्न हुई