आज प्रात: 9:00 बजे ककरहा घाट, मीरापुर के पास स्थित निषाद बस्ती में भारत विकास परिषद् मंगलम शाखा एवं अंतस फाउण्डेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
जिसमें पर 200 से अधिक मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और जांचोपरांत मरीजों को नि:शुल्क दवायें प्रदान की गईं।
इस अवसर पर प्रयाग राज के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विश्वदीप केसरवानी, स्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका एवं डॉ पी सी केशरी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने नेतृत्व में इस चिकित्सा शिविर का संयोजन एवं संचालन किया। मौके पर सर्वश्री/श्रीमती अंतस् फाउण्डेशन के संचालक आशीष कुमार गुप्ता तथा भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय संरक्षक शिवनन्दन गुप्ता, शाखा संरक्षक नागेन्द्र सिंह, कालिन्दी शाखा के रमाशंकर सिंह, मंगलम् शाखा अध्यक्ष वी पी गुप्ता, सचिव अमित श्याम, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, अनामिका दीप, कुलदीप केसरवानी, कुंवर हनुमंत सिंह एवं अन्य गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर शिविर में अपना सक्रिय सहयोग दिया।
शिविर की व्यवस्था अरुण निषाद ने किया और संचालन अंतस फाउंडेशन के निदेशक आशीष गुप्ता ने किया।
यह मेडिकल शिविर मंगलम् शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न सफलतम शिविरों में से एक था।