जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा रंकिणी मंदिर के समीप हर साल की भाती इस साल भी सुबह सावन के उपलक्ष में सोमवार सुबह आयोजित राजु राव, शिवा लाल, अभिषेक जायसवाल, टिंकू कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बर्फ के द्वारा बने आकृति शिवलिंग को रखकर शिव की पूजा-अर्चना कर अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर महाप्रसाद भोग का वितरण किया।
महाप्रसाद वितरण के मौके पर प्रकाश जयसवाल, टिंकू कुमार, रेड्डी, राजेश शर्मा, अनिल, सुमित, सुरेंद्र, अभिषेक व कार्यक्रम के संयोजक सक्रिय रहे।