कप्तानगंज 308 अपना दल एस मासिक बैठक हुआ संपन्न!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

कप्तानगंज 308 अपना दल एस मासिक बैठक हुआ संपन्न!

अपना दल एस की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष अभय पटेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब गांव पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव रामनयन चौधरी जी ने कहा हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल जी पार्टी के संस्थापक रहे डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की पुत्री हैं हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा डॉक्टर साहब के पद चिन्हों पर चलने का काम कर रही है हमारी नेता हमेशा सदन में शोषित वंचित उपेक्षितों की आवाज हमेशा सदन में उठती रहती हैं हमारी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त दर्जा प्राप्त हुआ है और हमें पार्टी को नंबर वन पर ले जाने के लिए और भी संघर्ष करना पड़ेगा विधानसभा अध्यक्ष अभय पटेल ने कहा लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हमें बूथ स्तर तक कमेटी गठित करना होगा तभी हम अपना प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में कर सकते हैं हमें पार्टी को और गति देने की जरूरत है हम लोगों को मिलकर गांव गांव में चौपाल लगाने पर जोर देना चाहिए और अपने अपने आवास पर झंडा लगाए और 2 फरवरी को हमारी नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल जी आगमन पर आप सभी लोग पहुंच कर दीदी का भाषण अवश्य सुने हमारी नेता लोकसभा में हमेशा किसानों के मुद्दों को उठती रहती हैं पार्टी से प्रभावित होकर तमाम युवा साथी पार्टी का सक्रिय सदस्यता एवं साधारण सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम का संयोजक फूलचंद चौधरी जी ने किया मुख्य रूप से अरुण चौधरी राजेश यादव राकेश कनौजिया गुलाबचंद चौधरी राम प्यारे चौधरी राम ललक तिवारी अर्जुन कुमार शेखर वर्मा राम महेश राम सागर हीरालाल लक्ष्मण मरकाहे चौधरी नितिन निषाद संतोष कुमार ब्रजकिशोर भारत राम श्री राम चौधरी रामगोपाल आदि

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement