कार्यक्रम का आयोजन द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। समारोह के दौरान संस्थान के चैयरमैन कैप्टन ए0 विश्वनाथन (फाउडर चैयरपरशन), डॉ0 विनोद मिसुरया, श्री रोहिन विश्वनाथन, श्रीमती शांति विश्वनाथन, श्रीमती अंशिका विश्वनाथन, डॉ0 अर्चना मिसुरया श्रीमती रत्ना विश्वनाथन, श्री अपूर्व शुक्ला आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट करके किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण गुप्ता, डॉ0 अशद अहमद, इन्जी. एस0के0जेसवाल, श्री नरेन्द्र त्रिपाठी, डॉ0 इसव पालीवाल कार्यक्रम का संचालन आरूसी नाथ एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग के छात्र /छात्राओं द्वारा किया गया। इसी क्रम में छात्र/छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष के छात्राओं (खुशवु, दोरथी बहादुर,प्रियंका सैमसग एवं गौरवी दुवे) के द्वारा गु्रप डांस प्रस्तुत किया गया और मिस्टर फ्रेसर – ऐन्थोनी मसीह (बी0एस0सी0 नर्सिंग), प्रशांत (जी0एन0एम0), विशाल (ओ0टी0टी0) एवं मिस फ्रेसर – महिमा दास (बी0एस0सी0 नर्सिंग), प्रतिक्षा (जी0एन0एम0), राधा (ओ0टी0टी0) रहे। इस मौके पर संस्था के समस्त स्टॉफ, उपप्राचार्या – स्वाति न्यूटन, सीनियर ट्यूटर दशरथ सिंह, निकिता दास, डॉ0 अरूण वर्मा, साक्षी पॉल, आरूसी नाथ, अर्पणा कुशवाह, रूदानी, प्रेम आनंद, नंदनी राजपूत, नेन्सी यादव, आरती कुशवाह, अंकिता वर्मा, देवेन्द्र राय इत्यादि उपस्थित रहे।संस्था के प्राचार्य डॉ0 रोविन जॉसेफ के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया