करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को दी श्रद्धांजलि
टीकमगढ़। स्थानीय राम निवास मंदिर में रविवार की सुबह श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना को श्रद्धांजलि दी गई। बताया गया है कि सभा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा ओरछा स्टेट व करणी सेना सहित समाज के हर वर्ग के प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमा मय उपस्थिति प्रदान की। जिसमें सबने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। स्व. सुखदेव सिंह की जिस प्रकार साजिश के तहत धोखे से हत्या की गई। उस पर सभी ने अपना रोष और विरोध प्रकट किया। बताया गया कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में सदैव खड़े रहते थे, लोगों की मदद करते थे। हमारी ऐतिहासिक संस्कृति सभ्यता और धरोहरों से छेड़ छाड़ के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने में सबसे आगे रहते थे। ईडव्लूएस का 10 प्रतिशत आरक्षण जो आज सवर्ण वर्ग को मिला है। वो स्व. सुखदेव सिंह के विशाल आंदोलनों का ही नतीजा है। ऐसे युगपुरुष आज हमारे आपके बीच नहीं रहे, हमें उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए । श्रृद्धांजलि सभा में पुष्पेंद्र सिंह चौहान व रजऊ राजा का विशेष सहयोग रहा। सभा का संचालन धर्मेन्द्र सिंह बुंदेला के द्वारा किया गया व सभा आयोजक नागेन्द्र सिंह झिनगुवां रहें । श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, रामेंद्र सिंह, खुमान सिंह, एच, एस. चौहान, सतीश खरे, वीरेंद्र सिंह, सागर राजा, सुनील पाठक, महेंद्र सिंह, कमल सिंह, जित्तू चंदेल, विनय सिंह, सरदार सिंह, रुद्र तोमर, कपूर सिंह, दृगवेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित हुए।