कर्मचारियों ने मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर किया विरोध
टीकमगढ़ //मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा जिसमें बताया गया है कि जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र वर्ष 2005 से संचालित है। जिसमें कई कर्मचारी अतिसूक्ष्म वेतन/मानदेय पर कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 22 जुलाई 2023 की संविदा नीति का लाभ दिया जा रहा है। उक्त संबंध में सभी विभागों में आदेश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन “सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र में कर्मचारियों के संबंध में अभी तक आदेश जारी नहीं किया जा सका है। मध्यप्रदेश के समस्त जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों को भी 22 जुलाई 2023 की घोषणा के अनुसार पात्र माना जाकर उनको भी अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधा की मांग की हैं
जिसको लेकर आज जिला टीकमगढ़ दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में समस्त कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया
उक्त संबंध में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र में कार्यरत कर्मचारियों की भी संविदा नियुक्ति लागू की जाकर उनको भी अन्य विभागों की तरह सुविधाएं की मांग की हैं