कला, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण का दिया गया संदेश — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
छात्राओं को जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से भविष्य में होने वाली समस्या तथा जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों के बारे में दी गयी जानकारी
सार्वजनिक स्थलों पर जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से गोष्ठी का किया गया आयोजन
16 से 22 जुलाई, 2024 तक मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह के क्रम में मंगलवार को ‘‘जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आस’’ विषय बिन्दु पर श्री गुरू तेग बहादुर खालसा, गर्ल्स इं0 कालेज, खुल्दाबाद प्रयागराज में कला, निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता कराई गयी, जिसमें प्रबन्धक श्री परमजीत सिंह सचदेवा, प्रधानाचार्य श्रमती अलका खुराना, प्रवक्ता स्वास्तिक सक्सेना व नरिन्दर कौर, हरविंदर कौर उपस्थित रहे। कला प्रतियोगिता में अनुष्का सेन कक्षा X-A, अंशिका शर्मा VII-B, महक शाह VII-A निबन्ध प्रतियोगिता में अंजलि साहू कक्षा XII-A, वैशाली कोटार्य XI-D, श्रेया केसरवानी XII-D, शिवानी साहू X-B एवं पोस्टर प्रतियोगिता में अनुष्का गुप्ता कक्षा IX-A, शेफाली शर्मा VII-A, विधि सिंह, VII-B ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। भूगर्भ जल विभाग, प्रयागराज (नोडल विभाग), के हाईड्रोलाजिस्ट श्री रवि शंकर पटेल व श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर में अत्यधिक गिरावट से छात्राओं को भविष्य में होने वाली समस्या तथा जल संरक्षण के महत्व एवं उपायों से अवगत कराया। भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों ने सार्वजनिक स्थलों पर जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से गोष्ठी की गयी तथा पम्फ्ल्ेाट इत्यादि का वितरण किया गया।