रिपोर्ट-अश्वनी सिंह
पुरवा उन्नाव।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम अतुल कुमार व सीओ दीपक सिंह व तहसीलदार विराग कवरिया व नायब तहसीलदार शिव दर्शन सिंह ने 63 शिकायते सुनी। मौके पर मौके पर चार ही मामले का निस्तारण हुआ । नगर के मोहल्ला चंदीगढ़ी नीरज ,सुनील ,राकेश ,निर्मल ,सुरेश ,गंगाधर , वीरेंद्र ,सुमित रामाआसरे ,दिनेश ,अनीश दीपक ने कहा कि मोहल्ले में आबादी में हाईटेंशन चल रहीं हैं । एल टी लाइन नहीं लगीहै ।साथ मोहल्ले के खम्भों में स्ट्रीट लाइटे घरेलू कनेक्शनों से केबल काट कर जलाई जा रहीं है।मोहल्ले से हाईटेंशन लाइन हटाए जाने की मांग की है।साथ ही तीन खम्भे टूटे लगे हुए है ।
Homeकस्बावासियो ने मोहल्ले से हाईटेंशन लाइन हटाए जाने की एस डी एम से लगाई गुहार