कांग्रेस नेता महेन्द्र ने किया अलाव जलवाने, कम्बल वितरण की मांग
बस्ती । कांग्रेस आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश महासचिव एवं बस्ती, गोरखपुर मण्डल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि ठंड को देखते हुये जरूरतमंदों में कम्बल वितरण के साथ ही शहर के प्रमुख स्थानोें, रेलवे, रोडवेज, पुलिस चौकी आदि स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कडाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद अभी तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। इसके चलते राहगीर और बाहर से आने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण जहां दुर्घटनायें बढ गई है वहीं सड़कों पर आवारा घूमते छुट्टा पशु दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जिला प्रशासन भले दावा करे कि छुट्टा पशु गोशालाओं में पहुंचा दिये गये है किन्तु सच्चाई ये है कि रात तो छोडिये दिन में भी प्रमुख सड़कों पर आवारा पशु मिल जाते हैं और आये दिन लोग घायल हो रहे हैं। उन्होने मांग किया कि व्यापक जनहित में आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के साथ ही अलाव जलवाने और कम्बल वितरण सुनिश्चित किया जाय।