कांशीराम आवास योजना में हुआ सुंदरकाण्ड पाठ और भंडारा
श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कांशीराम आवास योजना के पार्क में बने श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर देवघाट झलवा प्रयागराज में सुंदर काण्ड, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ के समापन के बाद भगवान श्री राम प्रिय खीर का भोग लगाकर भंडारा किया गया। आज पूरे विश्व में जश्न एवम खुशी के शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगो ने मंदिर में आकर अपनी हजारी लगाई और प्रसाद ग्रहण किया। कांशीराम आवास योजना के अध्यक्ष एवम दिब्यांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लवलेश सिंह नेतृत्व में यह आयोजन किया, उन्होंने बताया की आज अपार खुशी हुई जो भगवान अपने अयोध्या धाम में विधिविधान से प्रतिष्ठित हुए ये सैकड़ों वर्षों के बाद ऐसा समय आया है। इस कार्यक्रम में श्री प्रमोद कुमार सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट,, काजल देवी, अमरनाथ, धर्मेंद्र, रामबाबू, रीना पटेल, कमला, रीना, रमेश तिवारी, रेनू पटेल, रेखा,अनीतासुहानी, उर्मिला सीता, राज, मुन्ना सोनकर,अनूप, धर्मेंद्र कुशवाह,, ममता, अरविन्द जी, अवधेश पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।
Homeकांशीराम आवास योजना में हुआ सुंदरकाण्ड पाठ और भंडारा