कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के नागरिकों से सीधे जुड़े (ओमप्रकाश श्रीवास्तव)– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के नागरिकों से सीधे जुड़े (ओमप्रकाश श्रीवास्तव)– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ

3 फरवरी प्रयागराज,भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत का  क्षेत्रीय सम्मेलन एनजीओ प्रकोष्ठ का भाजपा कार्यालय प्रयागराज के सभागार में प्रदेश व प्रांत के वरिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थिति में शुरुआत की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश श्रीवास्तव विभाग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश प्रभारी दीनदयाल उपाध्याय जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम प्रारंभ किया ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मिलन निरंतर बना रहना चाहिए कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में नागरिकों से सीधे जुड़े और मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएं  एनजीओ प्रकोष्ठ का  दायरा बहुत वृहद है कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जो एनजीओ प्रकोष्ठ से अछूत हो एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता समाज में निरंतर लगे रहते हैं और सामाजिक कार्यों से अपनी पहचान बनाते हैं हमें ऐसे एनजीओ स्वयं सहायता समूह के सहयोग से अपना दायरा बृहद करना है प्रत्येक माह में एक बार बैठक अवश्य होनी चाहिए यहां से जाने के बाद अपने-अपने जिलों में नौ मतदाता सम्मेलन करेंगे 6 फरवरी से 25 फरवरी के बीच सम्मेलन अवश्य करें नमो ऐप को डाउनलोड करवाएंगे रेफरल नंबर    1JZQKS-F और अपनी  रोज संपर्क की फोटो डिटेल अपलोड करेंगे सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख आवश्यक रहेंगे और उसे  पन्ना की जिम्मेदारी गांव चले अभियान को बृहद संपर्क रूप में अपने-अपने क्षेत्र में ले सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाएं सरकार से लाभार्थी को सहयोग किए गए आगे सरकार की योजनाओं को भी बताएं सबको घर आयुष्मान कार्ड उज्ज्वला योजना शौचालय सभी जिलों ने अपने-अपने जिलों की सम्मेलन की तिथि को अवगत कराया इस अवसर पर प्रदेश सहसंयोजक सुनील जैन ,काशी प्रांत संयोजक विपिन पाठक, ने अपने विचार को रखा 

Advertisement

   मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सम्मेलन में 16 जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, और जिलेवार अपने सभी कार्यक्रमों की रणनीति तय की

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर राजेंद्र मिश्रा ने किया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया

कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत श्रीवास्तव ने किया

   इस अवसर पर गंगापार जिला अध्यक्ष कविता पटेल , राजेश केसरवानी,वरुण गिरी, पार्थ श्रीवास्तव ,रवि शर्मा, आशुतोष शुक्ला ,सीमा उपाध्याय भदोही, बिंदेश्वरी प्रसाद दुबे अमेठी ,शशिकांत प्रजापति वाराणसी, सतीश कुमार राय काशी, अंकित पांडे चंदौली, शिवाकांत मिश्रा कौशांबी ,हेमंत यादव सुल्तानपुर, और प्रांत के सभी जिले के प्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मिलित हुए आभार ओम प्रकाश मिश्रा ने दिया कार्यक्रम की व्यवस्था अमरीश कांत  ने किया

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement