कार और टैक्सी में भिड़ंत घटना में 4 से 5 लोग हुए घायल, ए एस आई राजेंद्र यादव ने घायलों पहुंचाया ज़िला अस्पताल झांसी रोड पर सिल्वर रिसोर्ट के पास टैक्सी और कार में जोरदार भिड़ंत होने का मामला सामने आया है इसमें एक मोटरसाइकिल भी इस घटना की चपेट में घटना में तकरीबन 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं इसमें कार चालक भी घायल हुआ है घटना के समय वहीं से देहात थाने में पदस्थ एएसआई राजेंद्र यादव वहीं से गुजर रहे थे घटना को देखते हुए बह बही पर रुके और अपना दायित्व निभाते हुए उन्होंने घायलों की मदद की और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तभी उस दौरान भीड़ के द्वारा भी उग्र रूप अपनाया हुआ था इसको उनके द्वारा शांत किया गया और कार के घायल ड्राइवर को भी जिला अस्पताल में पहुंचाया गया रास्ते से गुजरते वक्त एएसआई द्वारा घायलों की मदद की गई इसको लेकर हमारे द्वारा उनकी सराहना की जाती है ऐसे ही जिम्मेदार अधिकारी लोगों की मदद करते हैं और सराहनीय भूमिका निभाते हैं
Homeकार और टैक्सी में भिड़ंत घटना में 4 से 5 लोग हुए घायल, ए एस आई राजेंद्र यादव ने घायलों पहुंचाया ज़िला अस्पताल