रिपोर्ट_ मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश पुष्पेन्द्र रैकवार
कालेज चले हम अभियान हटा दमोह’कॉलेज चलो अभियान’ के अंतर्गत श्री राघवेंद्र सिंह हजारी शासकीय महाविद्यालय हटा में आज बारहवीं पास विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी० के० ढाका ,प्राचार्य श्री गोपाल साहू (विद्यालय नोडल अधिकारी), शासकीय बालक हाईस्कूल गौरीशंकर वार्ड, हटा , श्रीमती आशा राठौर, सहायक प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हटा, (महाविद्यालय कार्यक्रम नोडल अधिकारी) ने मां सरस्वती का पूजन कर किया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में सकल नामांकन अनुपात (GER) को बढ़ाना है।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने महत्त्वपूर्ण-ज्ञानवर्धक वक्तव्य से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्राचार्य श्री गोपाल साहू ने विद्यार्थियों को उन्मुखीकरण कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों से अवगत कराया। सहायक प्राध्यापक श्री मुकेश कुमार अहिरवार ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न संकायों के विषय में बताया।
महाविद्यालय से श्री प्रणय ठाकुर ने विद्यार्थियों को ई-प्रवेश प्रक्रिया, श्री नरेश कुमार कोरी ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन, डॉ० शिवानी राय ने छात्रवृत्ति एवं एन०एस०एस०, डॉ० राहुल चौधरी ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक गतिविधियां,श्रीमती आशा राठौर ने राष्ट्रीय शिक्षा-नीति 2020 से संबंधित जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से श्री हरेन्द्र पाण्डेय, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल काईखेड़ा से श्री राकेश कुमार राठौर, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल हटा से श्री सौम्य प्यासी, सी० एम० राइस स्कूल हटा से श्री मनोज पटेल, हायर सेकेंडरी स्कूल गैसाबाद से श्री संतोष तिवारी, शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल हटा से श्री रमेश प्रसाद प्रजापति आदि विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
श्री चंद्रशेखर पाटस्कर, श्रीमती ममता सोनी, श्री प्रभुदयाल चक्रवर्ती एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।