बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक एवं अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में पीड़िता ने कहा है कि गांव के ही परमानन्द उर्फ बबुन्ने पुत्र राम ललित, उमेश यादव पुत्र परशुराम ने खेत में जबरिया उस समय बलात्कार किया जब वह शौच के लिये गई हुई थी।
पत्र में पीड़िता ने कहा है कि अर्धनग्न अवस्था में वह किसी प्रकार से घर पहंुंची और घटना की जानकारी दी। उसके पिता का निधन हो चुका है, परिवार में सिर्फ उसकी बीमार माता और एक छोटी बहन है। वह लालगंज थाने पर सूचना देने के लिये जा रही थी किन्तु परमानन्द के पिता रामललित वर्तमान मंें ग्राम प्रधान हैं और अपने पैसे व ताकत के बल पर उसका मुकदमा दर्ज नहीं होने देंगे। उल्टे लालगंज थाने पर दबाव बनाकर कृष्णचन्द्र व आलोक के खिलाफ उनकी माता जो दिमागी रूप से बीमार हैं से फर्जी प्रार्थना पत्र दिलवाकर फंसा सकते हैं। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने और अपने परिवार एवं शुभचिन्तकों के जानमाल की गुहार लगाया है।
Homeकिशोरी से दुष्कर्म का आरोपः दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग