कीर्तिशेष श्री दयाचंद मैनवार की स्मृति में हुआ वितरण, वृक्षारोपण भी किया जाएगा
कीर्तिशेष दयाचंद मैनवार की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा आज फल वितरण का कार्यक्रम किया गया इसके साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा बताया गया है कि कीर्तिशेस दयाचंद जी वर्द्धमान जैन कला मंडल ( दिव्य घोष ) के रहे। इस संस्था की शुरुआत सन 1972 में हुई थी, निरंतर जारी है
जो आज भी संचालित है और जैन धर्म को आगे ले जाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे हैं आप सद्भावना के लिए उनके द्वारा हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया गया है उनकी स्मृति में आने बाले समय में
संगीत का कार्यक्रम भी किया जाएगा, इस अवसर पर आज शाश्वत सिंह बुंदेला रवि किरण त्रिपाठी अभिषेक जैन मेंनवार पार्षद अनीश खान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस के डॉक्टर इसरार खान शाहिद काफी संख्या में लोग मौजूद रहे