कुंडेश्वर धाम में लगा भक्तो का तांता, प्रत्येक वर्ष बढ़ता है शिवलिंग
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवधाम कुंडेश्वर में श्रावण मास के पहले सोमवार को सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी है। सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में सबसे पहले मंदिर के पुजारियों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। सुबह 5 बजे मंदिर का गर्भ गृह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने मंदिर परिसर में सुबह से ही महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी है। बम बम भोले के जयकारे से मंदिर गूंज रहा है। आपको बता दे कि कुंडेश्वर भगवान यहां प्रकट हुए हैं वर्षो पहले भगवान यहां प्रकट हुए थे जिसके बाद यहां मंदिर निर्माण हुआ है बताया जाता है कि शिवलिंग प्रत्येक वर्ष एक चावल के दाने जितना बढ़ता है यहां दर्शन करने श्रद्धालु समूचे बुंदेलखंड के साथ अन्य प्रदेशों से यहां पर आते हैं सावन के सोमवार के दिन भक्तो की संख्या हजारों पहुंच जाती हैं शाम के समय विषेश श्रृंगार किया जाता है शाम के समय में भी काफी संख्या श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं मंदिर परिसर में ट्रस्ट के सुरक्षा जवानों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।