Breaking News
‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातें

कुड़ीला पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही

Follow

Published on: 13-04-2024

थाना कुडीला पुलिस के द्वारा अवैध शराब 796 लीटर कीमती4,29,850/- रुपए की जप्त कर,1800ली. महुआ लहान को नष्ट कर अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहा निरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुड़ीला उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोसी के नेतृत्व में थाना कुड़ीला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर निम्नलिखित अलग-अलग कार्यवाहियां की गई:-

  1. 11/04/2024 को रात्रि करीबन 10:30 बजे ग्राम हीरापुर के शंकर राय पिता मोहन राय उम्र 39 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेडा में रखे भूसा के ढेर में से अबैध देशी शराब 297 लीटर कीमती 1,49,500/- रुपए व अंग्रेजी शराब 180.3 लीटर कीमती 1,41,720/-रुपए
    कुल अवैध शराब मात्रा 477 लीटर 300 मिली. कीमती करीबन 2,91,220/- रुपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  2. 11/04/2024 को रात्रि करीबन 11:00 बजे ग्राम हीरापुर के रामकृपाल राय पिता मोहन राय उम्र 37 साल निवासी हीरापुर के घर के पीछे बने बेङा में रखे भूसा के ढेर में से अबैध देशी शराब 211.5 लीटर कीमती 1,05750/- व अंग्रेजी शराब मात्रा 32.04 लीटर कीमती 25,380/- रुपये एवं हाथ भट्टी बनी कच्ची शराब मात्रा 75 लीटर कीमती 7500/- रुयपे कुल मात्रा 318 लीटर 540 मि.ली. कीमती करीबन 1,38,630/- रुपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
  3. अभियुक्त रामकृपाल राय पिता मोहन राय उम्र 39 साल निवासी हीरापुर के बेडा में करीब 60 प्लास्टिक के डिब्बों एवं 10 सूत के बोरों में करीब 18 क्विंटल महुआ लहान एवं सूत के बोरो में गुङ की 10 पारियाँ बजनी करीब 2 क्विंटल एवं कच्ची हाथ भट्टी महुआ की शराब बनाने की सामग्री को समक्ष साक्षियान के मौके पर नष्ट किया गया।
    उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुड़ीला, सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्र.आर. उदल सिंह, प्र.आर. दीपक गंगेले, प्र.आर. मुन्नालाल प्रजापित, आर. तरूण गंधर्व, आर. अभिषेक कुर्मी, आर. चंद्रकांत उपाध्याय, आर. गिरजेश लोधी, आर. रोहित घोष, आर. जीतेन्द्र चंदेल, आर. नीरज पाल, आर. मोहन अहिरवार, आर.ए. जगदीश मोरी, आर. योगेन्द्र कुमार, महिलाआर. प्रीति पाठक, महिलाआर. हेमलता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।