कुडीला पुलिस के द्वारा 3000 रुपये का इनामी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी इनामी फरारी आरोपियो की धरपकङ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम व एसडीओपी टीकमगढ दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी उप निरी बृजेन्द्र सिंह घोषी के नेतृत्व में थाना कुडीला पुलिस द्वारा थाना के अपराध क्रमांक- 245/2023 धारा 323,294,324,506,325,326 भादवि व अपराध क्रमांक 180/2023 धारा 323,294,506,34 भादवि का आरोपी नरेश अहिरवार पिता जुल्पी अहिरवार उम्र 25 साल निवासी चन्दपुरा थाना कुडीला का घटना घटित कर घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहा था एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 648/2017 धारा 341,294,323,324,506 भादवि में आरोपी उक्त का माननीय न्यायालय द्वारा बिना म्यादी वारण्ट जारी किया गया था। आरोपी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा 3000 रुपये का इनाम उदघोषित किया गया था। उपरोक्त मामले सदर का आरोपी नरेश अहिरवार पिता जुल्पी अहिरवार उम्र 25 साल निवासी चन्दपुरा थाना कुडीला जिला टीकमगढ को दिनांक 27/12/23 को गिरफ्तार कर जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान –
उपरोक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुडीला, उनि. रामलाल कोल, प्र. आर. 473 ऊदल सिंह, आर. 565 लक्ष्मण सिहं राजपूत, आर. 726 गिरजेश राजपूत, आर. 405 योगेन्द्र कुमार, आर. 492 नीरज पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।