कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

डॉक्टर धर्मवीर रावत

आज दिनांक 30.12.2023 थाना अजगैन उन्नत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अजगैन पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 18 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13.12.2023 को प्रार्थी अमरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व० वीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी डी -10, केशव विहार कल्याणपुर थाना विकासनगर जनपद लखनऊ लीगल एवं रिकवरी एक्जीक्यूटिव एग्रोटेक प्रा० लि० रोड नं0 8 अमौसी इन्ड्रस्ट्रियल एरिया नादरगंज थाना क्षेत्र सरोजनी नगर लखनऊ द्वारा थाना अजगैन पर तहरीरी सूचना दी गई कि उक्त कंपनी पोल्ट्री फीड (मुर्गीदाना) के उत्पादन एवं विक्रय का कार्य करती है। प्रार्थी की उक्त कंपनी में कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी बगहरी चौराहा थाना अजगैन जनपद उन्नाव मो०नं० 7355244739 ने मेसर्स के ०डी० पोल्ट्री फार्म के नाम से मुर्गीदाना व्यवसाय दिनांक 20.05.2023 से 18.08.2023 तक किये। उक्त व्यवसाय अवधि में कुलदीप सिंह द्वारा किये गये भुगतान व कमीशन, टी० ओ०डी० सेल डिस्काउन्ट को क्रेडिट खाता में जमा होने के बाद कुलदीप सिंह पर कंपनी का कुल बकाया रू0 18,11,760/- शेष है। कुलदीप सिंह द्वारा उक्त बकाये का भुगतान नहीं किया जा रहा है। भुगतान न करने के बाद जब प्रार्थी कुलदीप सिंह के गांव बगहरी चौराहा के पास बकाया पैसे के भुगतान के लिए गया तब कुलदीप सिंह ने कहा कि हमारे ऊपर रु0 18,11,760/- बकाया नहीं है, बल्कि रु० 15,11,760/- ही बकाया शेष है इस संबंध में मुझे लेजर देते हुए कहा कि यह लेजर आपकी कंपनी का दस्तावेज लेजर है, जो मुझे आपके कंपनी के सेल्स मैनेजर मो० शाहिद द्वारा दिया गया है। मैं उनका लेजर लेकर कंपनी आकर एकाउन्ट शाखा से मिलान कराया तब जात हुआ कि कुलदीप सिंह द्वारा दिये गये लेजर में दिनांक 26.06.2023 में रु0 1,80,000/- तथा दिनांक 03.07.2023 में रु0 1,20,000/- कुल रु0 3,00,000/- (रूपये तीन लाख मात्र) की प्रविष्टियां कुलदीप सिह व कंपनी के सेल्स मैनेजर मो० शाहिद के द्वारा फर्जी व कूटरचित तैयार की गयी है। इस प्रकार कुलदीप सिंह डीलर उपरोक्त व सेल्स मैनेजर मो० शाहिद उपरोक्त अपने आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक षडयन्त्र कर कूटरचित व फर्जी लेजर तैयार करके कंपनी का कुल रूपया 18,11,760/- की धोखाधड़ी कर बेईमानी से हड़प कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0स0 351/2023 धारा 409/420/467/468/471भादवि पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 120 बी भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांक 30.12.2023 को निरीक्षक श्री राम नरायण यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1-कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी हाल पता बगहरी थाना अजगैन जनपद उन्नाव व स्थायी पता ग्राम कौरारा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष 2-मो0 शहीद पुत्र मो0 हसन निवासी हाल पता बेगरिया रोड सीतापुर बाइपास चौराहा थाना काकोरी जनपद लखनऊ व स्थायी पता-130/588 शाहपुर असुरन चुंगी पोस्ट गीता वाटिका थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उ0प्र0 उम्र करीब 34 वर्ष को नवाबगंज नहर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी हाल पता बगहरी थाना अजगैन जनपद उन्नाव व स्थायी पता ग्राम कौरारा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव उम्र करीब 33 वर्ष ।
2-मो0 शहीद पुत्र मो0 हसन निवासी हाल पता बेगरिया रोड सीतापुर बाइपास चौराहा थाना काकोरी जनपद लखनऊ व स्थायी पता-130/588 शाहपुर असुरन चुंगी पोस्ट गीता वाटिका थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर उ0प्र0 उम्र करीब 34 वर्ष ।
आपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त-मो0 शहीद का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0स0 351/2023 धारा 409/420/467/468/471 भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव
    2.मु0अ0स0 456/2023 धारा 120बी/406/420/467/468/471 भादवि थाना सरोजनीगनर जनपद लखनऊ
    अभियुक्त-कुलदीप का आपराधिक इतिहास
    1.मु0अ0स0 351/2023 धारा 409/420/467/468/471/120बी भादवि थाना अजगैन जनपद उन्नाव
    2.मु0अ0स0 190/2021 धारा 323/504/506 भादवि व 3(2)5क एस.सी.एस.टी. एक्ट थाना हसनगंज उन्नाव ।
    3.मु0अ0स0 227/2023 धारा 406/506 भादवि थाना दही जनपद उन्नाव ।
    गिरफ्तार करने वाली टीमः-
    थानाध्यक्ष श्री अनुराग सिंह
    उ0नि0 श्री रामप्रताप सिंह
    हे0का0 राजबहादुर सिंह
    का0 अवनीश चौधरी
Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement