विद्यार्थी परिषद ने डीएम को सौपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
रायबरेली। रायबरेली स्थित कृपालु इंस्टिट्यूट के द्वारा एएनएम नर्सिंग की छात्राओं के साथ की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ रहा है। मामले की निंदा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी रायबरेली को एक ज्ञापन सौंप कर अविलंब कृपालु मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री आकाश कुमार ने कहा कि जहां एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके अधिकारों को लेकर सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं ।वही रायबरेली जनपद के कृपालु इंस्टिट्यूट के द्वारा छात्राओं के साथ किया गया व्यवहार पूरी तरह से समाज और महिला विरोधी कृत्य है ।
विद्यार्थी परिषद छात्रों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घोर निंदा करता है। पूर्व जिला संयोजक नीलेश शुक्ला ने कहा कि डीएम को ज्ञापन सौंप कर कृपालु इंस्टिट्यूट की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की गई है। साथ ही छात्राओं के मानसिक प्रताड़ना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजे जाने की मांग की गई है।
साथ ही विद्यार्थी परिषद ने डीएम से छात्राओं के हितों को हर हाल में सुरक्षित किए जाने की कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है। विभाग संयोजक आनंद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित में कार्य करता रहा है। रायबरेली के कृपालु इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट द्वारा छात्राओं के साथ की गई अभद्रता की घटना को 2 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
जिसके संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इंस्टीट्यूट के खिलाफ जल्द कठोरतम कार्यवाही करने की मांग रखी। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री आकाश जी,विभाग संयोजक आनंद,हर्षित सिंह,नीलेश शुक्ला,सुभाष साहू,हर्ष शुक्ला,अभय सोनकर,आयुष गुप्ता,अभय सिंह,दिव्यांशु तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।