केंद्रीय बजट संगोष्ठी — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
प्रयागराज। मोदी की गारंटी की गाड़ी हर गांव तक गई, गरीब युवा किसान महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है बजट: अजीज टम्टा
केंद्रीय बजट संगोष्ठी में सम्मिलित होने आए केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग अजय टम्टा ने कहा कि देश की व्यवस्था के अनुरूप भारत सरकार ने बजट पेश किया है। शनिवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में प्रयागराज महानगर, गंगापार व यमुनापार के कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित केंद्रीय बजट संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार बनने पर देश की व्यवस्था के अनुरूप बजट का प्रारूप तय किया और अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसका ख्याल हर बजट में रखा गया। मोदी की गारंटी की गाड़ी हर गांव तक गई। पहली सरकार है जो गारंटी के साथ काम करती है। करोड़ों किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंच रही है। गरीब युवा किसान पर केंद्रित बजट है। महिला सशक्तिकरण को तकनीकी के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुंचाया गया। न्यू एडवांस्ड सिटी के रूप में प्रयागराज का विकास हो रहा है। रिंग रोड का काम 2 पैकेज में चल रहा है। एक पैकेज पर रूपरेखा बनाई जा रही है। विकसित भारत 2047 के अनुसार काम किया जा रहा है। सांसद प्रवीण पटेल ने कहा कि गरीबों किसानों महिलाओं के लिए समर्पित है देश को आगे बढ़ाने वाला है बजट।
कार्यक्रम का संचालन गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने किया, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण दिया जबकि आभार ज्ञापन यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने दिया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, संजय श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला, मुरारी लाल अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, प्रभा शंकर पांडेय, दिलीप चतुर्वेदी, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्र आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।