केंद्रीय विद्यालय दमोह में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्नदमोह, 15 अगस्त 2023, मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय दमोह में 77 वाॅ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ|

देश की ‘आन-बान और शान’ का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ का आरोहण श्री मयंक अग्रवाल, कलेक्टर दमोह एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया | प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सहित विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया| तत्पश्चात इस वर्ष से संचालित हुई ’बालवाटिका’ के नन्हे -मुन्ने पुष्पों ने ‘कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले’ गाने पर थिरककर अपना देश प्रेम प्रदर्शित किया| प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के एक समूह ने विभिन्न राज्यों के नृत्यों को प्रदर्शित कर भारत में ‘अनेकता में एकता’ का संदेश दिया| वहीं दूसरे समूह ने राष्ट्रीय प्रेम से ओत -प्रोत गीतों पर नृत्य प्रदर्शित कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया| सभी विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय की छात्रा-नायिका ऐश्वर्या मिश्रा ने सरदार भगत सिंह के बलिदान का बखान करती एक ओजस्वी कविता ‘आजादी क़ा एक दीवाना’ के माध्यम से समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी| |कक्षा दसवीं के छात्र आयुष्मान सिंह लोधी ने अपने भाषण में स्वतंत्र भारत की चहुमुखी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए भारत को दुनिया के अग्रणीय देशों में शामिल करने हेतु किये जा रहे प्रयासों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने हेतु अपने सभी साथियों का आव्हान किया| विद्यालय नायक आर्यन रजक ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राथमिक विभाग के छात्रों ने उनकी इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए ,’मिल गए जब हमारे कदम से कदम’ गीत गया और सभी को आश्वस्त किया कि सभी मिलजुलकर देश को आगे बढ़ाएंगे| माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं ने इसका परिणाम ‘दूर क्षितिज से किरणें फूटी आया नया सबेरा’ गाकर सुनाया| समृद्धि असाटी ने’छोड़ो कल की बातें’ गीत गाया और उनके साथ तबले पर सिद्धी असाटी ने संगत कर एक अद्भुत प्रस्तुति दी।कक्षा 3 की मान्यता ने भी अपनी एक कविता प्रस्तुत की।
राष्ट्रीय गीतों की धुन पर एक लय में योग करते हुए छात्र-छात्राओं ने ‘फिट इंडिया अभियान’ को साकार किया |अपने अध्यक्षीय भाषण में कलेक्टर महोदय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों से अच्छी शिक्षा और अच्छे विचार रखते हुए नई -नई तकनीकियों का सदुपयोग करते हुए देश सेवा करने हेतु प्रेरित किया | इस अवसर पर स्वर्ण पंख प्राप्त करने पर हर्षित सिंह और विधायक बाॅलीबाल कप एवं खो-खो प्रतियोगिता मेें द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया|

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement