ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में 22 फरवरी 2024 को विश्व चिंतन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि का स्वागत कलर पार्टी के द्वारा गर्ममजोशी से किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा के द्वारा लॉर्ड वेडेन पवेल के फोटो पर माल्यापर्ण एवं झण्डा गान के पश्चात विद्यालय के स्काउट सद्दाम हुसैन ने बीपी सिक्स अभ्यास का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के एक अन्य स्काउट आर्यन सिंह के द्वारा लॉर्ड वेडेन पावेल एवं स्काउटिंग में उनका योगदान विषय पर शानदार भाषण की प्रस्तुति दिया गया। इसके पश्चात विधालय की गाइड कैप्टन श्रीमती गीता गिरि के द्वारा विश्व चिंतन दिवस की सार्थकता एवं इसके महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
विधालय की प्राचार्या एवं मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को स्काउट गाइड आंदोलन को अपने जीवन व व्यवहार में उतारने की प्रेरणा दी तथा बच्चों से कुशलता से जीवन में इसके पालन एसजी अभिप्रेरणा प्रदान की।
विश्व चिंतन दिवस की अन्य गतिविधियों में बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता तथा महेश प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों में स्वल्पाहार का वितरण किया गया। जिसका आनंद सभी बच्चों ने मिलकर उठाया।